BreakingChhattisgarhGovernmentWEATHER

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में अगले 3 दिन होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

CG Weather Update : रायपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगस्त महीने में कम बारिश कराने वाला मानसून सितंबर की शुरुआत में प्रदेश में सक्रिय होने का अनुमान है. सोमवार को दोपहर रायपुर में बादल जमकर गरजने के साथ जोरदार ढंग से घंटेभर तक बरसे भी. अगले तीन दिन रायपुर के अलावा बिलासपुर और दुर्ग संभाग में अच्छी बारिश की संभावना बन रही है. बीते महीने रायपुर जिले में 178 मिमी. वर्षा हुई जो औसत से 156 मिमी. कम मगर प्रदेश में 279 मिमी. बारिश सामान्य स्थिति में था.

सोमवार को दोपहर जमकर गरजे और बरसे बादल, लालपुर में 34 मिमी. वर्षा रायपुर में सुबह के वक्त धूप थी जिससे उमसभरी गर्मी ने परेशान किया. दोपहर होने के बाद अचानक बादल छाए गए जो जमकर गरजे साथ ही घंटेभर झमाझम रूप से बरसे. बारिश इतनी जोरदार थी कि घंटेभर में लालपुर के मौसम वेधशाला में 34 मिमी. बारिश दर्ज कर ली गई है. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन दिन रायपुर समेत प्रदेश के मध्य हिस्से में बारिश की गतिविधि बनी रहेगी. इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की स्थिति बन सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई में औसत कोटा से ज्यादा बरसने वाले बादल अगस्त में कंजूसी कर गए. लगातार सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ की वजह से प्रदेश में इसका मिलाजुला असर रहा और कुल बारिश 279 मिमी. दर्ज हुई. इसके सीजन का कुल आंकड़ा 908 मिमी. तक पहुंचा जो औसत वर्षा से महज 4 मिमी. कम है. रायपुर में बारिश 178 मिमी. के आंकड़ों में सिमटी रही जो मौसम की बारिश 750 मिमी. यानी सामान्य से 10 फीसदी कम दर्ज हुई. सितंबर में बारिश की गतिविधि ठीकठाक रहने की संभावना है.

 

मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और उससे लगे म्यांमार तट के ऊपर स्थित है. इसके प्रभाव से एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है. इस मौसमी तंत्र का प्रभाव मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ रहने के आसार हैं. बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में 2 से 4 सितंबर तक कुछ स्थानों पर भारी वर्षा और एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की उम्मीद है. अगले चौबीस घंटे में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः बिलासपुर और रायपुर संभाग के पूर्वी जिले संभावित है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button