उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालेंगे सांसद इंजीनियर राशिद : कोर्ट से मिली अनुमति; 9 सितंबर को होना है मतदान

DELHI :पटियाला हाउस कोर्ट ने बारामूला से जेल में बंद सांसद शेख अब्दुल राशिद (इंजीनियर राशिद) को 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने के लिए हिरासत में संसद जाने की अनुमति दे दी है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने शनिवार को जारी 4 सितंबर के आदेश के अनुसार, राशिद को यात्रा व्यय के लिए तत्काल कोई भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी।
हालांकि, उन्हें बाद में होने वाले खर्च को वहन करने का वचन देना होगा, जो मौजूदा समय में उच्च न्यायालय की तरफ से आदेश के लिए आरक्षित अपीलों के परिणाम के अधीन होगा। इससे पहले इंजीनियर राशिद ने उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने की अनुमति के लिए पटियाला हाउस की विशेष एनआईए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
तिहाड़ में किन्नरों के गुट ने किया हमला
बता दें कि, टेरर फंडिंग केस में जेल में बंद जम्मू-कश्मीर के सांसद इंजीनियर रशीद पर तिहाड़ जेल(Tihad Jail) में कथित हमला होने का आरोप लगाया गया है। सांसद का दावा है कि जेल में किन्नरों के एक गुट ने उन पर घातक हमला किया। सूत्रों के मुताबिक, सांसद को मामूली चोटें आईं। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले में जेल प्रशासन और सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जांच की संभावना जताई जा रही है।
इंजीनियर रशीद की पार्टी आवामी इत्तेहाद पार्टी (AIP) ने इस घटना पर चिंता और आक्रोश जताया है। पार्टी ने कहा कि सांसद ने अपने वकील जावेद हूब्बी से मुलाकात के दौरान हमले की बात बताई। वकील के अनुसार रशीद ने बताया कि तिहाड़ जेल प्रशासन कश्मीरी कैदियों को प्रताड़ित करने के नए तरीके अपना रहा है। इस दौरान जानबूझकर किन्नरों को उनके साथ बंद किया गया और उन्हें हमले के लिए उकसाया गया। बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद 2019 से तिहाड़ जेल में बंद हैं। तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।