BreakingChhattisgarhGovernmentPolitics

संगठन सृजन की बैठक लेने राजनांदगांव पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, BJP पर जमकर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कही यह बात

संगठन सृजन की बैठक लेने राजनांदगांव पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल, BJP पर जमकर साधा निशाना, गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर कही यह बात
राजनांदगांव। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को राजनांदगांव पहुंचे। उनके साथ संगठन सृजन पर्यवेक्षक चरणसिंह सपरा भी मौजूद थे। सोमवार को वे शहर कांग्रेस और ग्रामीण कांग्रेस की बैठक लेंगे। पूर्व सीएम बघेल ने बिहार चुनाव, प्रदेश की भाजपा सरकार, बिरनपुर हत्याकांड और सांप्रदायिक हिंसा मामले में सीबीआई द्वारा विशेष अदालत में चार्जशीट पेश करने के मुद्दों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही उन्होंने प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री होने के बावजूद आदिवासी दिवस पर आदिवासियों के साथ हुए कथित अपमान का भी आरोप लगाया।

पूर्व सीएम ने कहा कि पार्टी में संगठन सृजन का काम चल रहा है। इसी कड़ी में राजनांदगांव, मोहला मैनपुर, खैरागढ़ में संगठन सृजन होना है। कहा कि पंजाब से ऑब्जर्वर के रूप में चरणसिंह सपरा राजनांदगांव आए हैं। सपरा को संगठन का काम करने का अनुभव है और कल वरिष्ठ कांग्रेस जनप्रतिनिधियों से मुलाकात और बैठक लेंगे। चार जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाना है।

बिहार चुनाव में ऑब्जर्वर बनाए जाने पर बीजेपी ने भूपेश बघेल को लेकर बयान दिया था, जिस पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में वोट चोरी करके छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश और दिल्ली तक में सरकार बनाई है। वह क्या बात करेंगे, वोट चोरी का खुलासा राहुल गांधी ने किया है और जन-जन भी यही कह रहे हैं, “वोट चोर गद्दी छोड़।”

बिहार में अमित शाह ने जनता से पूछा कि राहुल गांधी जी क्यों आए थे, तब पूरी पब्लिक ने कहा, “वोट चोर गद्दी छोड़।” इसी लिए राहुल गांधी आए थे। अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर कहा कि अमित शाह बस्तर अडानी के लिए जमीन देखने आए थे। यदि बस्तर का हित चाहते तो कुछ पैकेज घोषित करते, बस्तर के विकास के लिए कोई प्रारूप तैयार करते, कोई बजट देते, 2-4 हजार करोड़ विकास के लिए सेंसन करते तो अमित शाह के आने का फायदा होता, लेकिन विज्ञापन बस छपवाए हैं।

बघेल ने आगे कहा कि पानी में तो बड़ा और पूरी नहीं तल सकते, आपने बस्तर के विकास के लिए कितना दिया यह बड़ा सवाल है। उल्टा प्रदेश में बिजली बिल बढ़ा दिए, बिजली बिल तीन गुना बढ़ गया। हमारी सरकार की गोबर खरीदी बंद कर दी, लघु वनोपज की खरीदी बंद कर दी, लोगों का ऊंकम खत्म कर दिया।

ननकीराम कवर द्वारा कलेक्टर को हटाने की मांग को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री हैं और आदिवासी दिवस में बीजेपी सरकार ने एक भी कार्यक्रम नहीं किया और एक बधाई और ट्वीट तक नहीं हुआ। प्रदेश में भाजपा की सरकार में भर्ती को लेकर कहा कि भाजपा सरकार से सभी भर्ती में गड़बड़ी हुई है। इसकी जड़ राजनांदगांव है। पुलिस भर्ती में राजनांदगांव में गड़बड़ी हुई, एक जवान ने आत्महत्या की। वन विभाग में भर्ती में गड़बड़ी राजनांदगांव हुई, बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग में गड़बड़ी हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button