3200 करोड़ रुपये का शराब घोटाला मामला : कांग्रेस मुख्यालय पहुंची ईडी की टीम, महामंत्री मलकीत गैदु को सौंपा चालान

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम अचानक कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन पहुंची। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदु को चालान सौंपा। ईडी की टीम की कांग्रेस भवन में एंट्री होते ही कौतूहल का माहौल हो गया।
बताया जा रहा है कि ईडी की टीम 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाला मामले में अटैच किए गए सुकमा कांग्रेस भवन मामले से जुड़ी चालान कॉपी सौंपने कांग्रेस कार्यालय पहुंची थी। ईडी अधिकारियों ने यह दस्तावेज कांग्रेस महामंत्री गैदु को सौंपा और औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद वहां से रवाना हो गए। फिलहाल कांग्रेस की ओर से इस मामले पर आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच ईडी कर रही है। इस मामले में ईडी ने सुकमा स्थित कांग्रेस भवन को भी प्रोविजनल अटैच कर दिया है। यह देश का पहला मामला है, जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय को ईडी ने अटैच किया हो।
ईडी की कार्रवाई में पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा की रायपुर स्थित लगभग 6 करोड़ रुपये की संपत्ति भी प्रोविजनल अटैच की गई है। इसमें सुकमा स्थित भूमि, भवन और बैंक खातों में जमा राशि शामिल है। यही नहीं, सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भी इस अटैचमेंट में शामिल है, जो हरीश लखमा के नाम पर दर्ज बताया जा रहा है।