InternationalSports
IND vs ENG 1st Test: इंग्लैंड पहली पारी में 465 रन पर ऑलआउट, भारत को 6 रनों की बढ़त, बुमराह ने खोला पंजा
IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 465 रनों पर सिमट गई। इसके साथ ही भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रनों की बढ़त मिल गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे।
इंग्लैंड के लिए खराब रही तीसरे दिन की शुरुआत
इंग्लैंड ने तीसरे दिन की शुरुआत 209/3 के स्कोर से की थी। क्रीज पर ओली पोप (101 रन) और हैरी ब्रूक (0 रन) मौजूद थे। लेकिन दिन के पहले सत्र में प्रसिद्ध कृष्णा ने ओली पोप को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पहली सफलता दिलाई। पोप ने 137 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 106 रन बनाए।