ChhattisgarhGovernmentPolitics

किसान-जवान-संविधान सभा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा – दो टांग पर चल रहे मोदी, एक नीतीश बाबू, दूसरा TDP, अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने पर उठाया सवाल – क्या यहां उनका घर है या ससुराल ?

किसान-जवान-संविधान सभा : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने कहा – दो टांग पर चल रहे मोदी, एक नीतीश बाबू, दूसरा TDP, अमित शाह के बार-बार छत्तीसगढ़ आने पर उठाया सवाल – क्या यहां उनका घर है या ससुराल ?
रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रायपुर के साइंस कॉलेज में आयोजित किसान-जवान-संविधान सभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, रायपुर में मेरी अध्यक्षता में महाधिवेशन हुआ था, जब भूपेश बघेल सीएम थे. रायपुर से सामाजिक न्याय का जो नारा बुलंद हुआ उसने 2024 में मोदी सरकार के अहंकार को तोड़ दिया. बीजेपी ऐसे हालात में है कि खुद की सरकार भी नहीं बना सकी. मोदीजी सिर्फ दो टांग लेकर चल रहे हैं, एक टांग नीतीश बाबू और एक टांग TDP है. एक ने भी लात मार दी तो मोदीजी हार जाएंगे.
अपने संबोधन में राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने सभा में पहुंचे लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इतनी बारिश में आपका यहां आना यह बताता है कि आप हमारे साथ हैं. आप सभी साथ हैं तो हमें कोई नहीं हरा सकता. खरगे ने कहा, मोदी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को तबाह करने का काम किया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर उन्होंने कहा, शाह काे यहां बार-बार क्यों आना, क्या उनका घर है या ससुराल है ? यहां के मुख्यमंत्री को तो बैठो कहने पर बैठ जाते हैं, उठो बोलो तो उठ जाते हैं. इतना अपमान सह रहे हैं, लेकिन पद नहीं छोड़ रहे.

झूठों के सरदार हैं भाजपा सरकार’

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा, भाजपा सरकार ने हमारे छत्तीसगढ़ के जवानों और किसानों को धोखा दिया, क्योंकि ये झूठ बोलते हैं. ये लोग कैसे जीत जाते हैं समझ नहीं आता. ये इतना झूठ बोलते हैं इसीलिए मैं कहता हूं कि ये झूठों के सरदार हैं. ये लोग डबल इंजन की बात करते हैं, ये कैसा डबल इंजन हैं. एक छोटा और एक बड़ा है तो गाड़ी कैसे चलेगी. जो गुलामगिरी करते हैं वही लोग ये सब करते हैं. खरगे ने कहा, भाजपा के लोग ऐसा क्या कर रहे हैं कि 2025-26 में इन्होंने 47 हजार करोड़ कर्ज लिया. हमारे जमाने में एक रुपए भी कर्ज बढ़ता था तो लोग रास्ते पर आते थे. कहां है वो लोग, अब क्यों नहीं आते. 11 सालों में जो काम इन्हें ठीक से करना था वो नहीं किया. अब फिर प्रदेश का कर्ज बढ़ा रहे.

‘मीटिंग में नहीं आते प्रधानमंत्री, ये शर्म की बात’

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति काे लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने आक्रोश भरी आवाज में कहा, दो बार मीटिंग हुई, दूसरी बार भी प्रधानमंत्री मोदी मीटिंग में नहीं आए. ये शर्मनाक है. देश के लोगों की बेइज्जती है. बार-बार बुलाने के बाद भी पीएम नहीं आते. ये शर्म की बात है. अंत में खरगे ने छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारों के साथ अपना भाषण खत्म किया. इस दौरान सभा स्थल नारों से गूंज उठी.

भूपेश बघेल ने कहा – किसानों को खाद नहीं दे पा रही सरकार

किसान जवान संविधान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, स्कूल खुल गए लेकिन बच्चों को कॉपी किताब नहीं मिल पाए. आज देश और प्रदेश के किसान को एक बोरी भी खाद नहीं मिल रहा है. मोदी जी दुनिया घूम रहे है, लेकिन किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहे. हमारे किसानों के साथ षड्यंत्र कर रहे हैं. नकली खाद दे रहे हैं. उन्होंने कहा, अगले साल 21 क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो सकेगा.

भूपेश बघेल ने कहा, बस्तर में 35-40 हजार युवक नक्सलियों के नाम पर बस्तर छोड़ने को तैयार हैं. जब पहलगाम की घटना हुई तब राहुल और खरगे जी देश के लिए खड़े हो गए. राहुल और खरगे जी ने कहा, हम देश के लिए सरकार के साथ हैं, लेकिन दुर्भाग्य हमारे प्रधानमंत्री जी का कि चुनाव प्रचार के लिए बिहार चले गए. आज देश के सभी लोग एक साथ हैं, इसका पूरा श्रेय मल्लिकार्जुन खरगे को जाता है.

पानी से भरे मैदान में कांग्रेस नेताओं का भाषण सुनने डटे रहे लोग

मल्लिकार्जुन खरगे ने बारिश के बीच किसान-जवान-संविधान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्हें सुनने पहुंची जनता भी काफी उत्सुक नजर आई. लोग पानी से भरे मैदान में कांग्रेस नेताओं का भाषण सुनने डटे रहे. कोई रेनकोट पहनकर तो कोई छतरी पकड़कर सभा स्थल तक पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंची थीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button