BreakingFestivalGovernmentRailway minister

Special Trains For Festivals : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, त्यौहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन

Special Trains For Festivals : रायपुर. रेलवे ने यात्रियों को त्योहारी सीजन में बड़ी राहत दी है. दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) व शालीमार के मध्य दुर्गा पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 5 फेरों के लिए किया जाएगा. गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक तथा गाड़ी संख्या 08866 शालीमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार से 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगी. इनका ठहराव इतवारी, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़कपुर, सांतरागाछी, शालीमार स्टेशन में रहेगा. पूजा स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 5 सामान्य, 8 स्लीपर, 2 एसी-3, 01 एसी-2 सहित कुल 18 कोचों की सुविधा रहेगी.

  1. 2 जोड़ी तीजा फेस्टिवल ट्रेन भी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीजा पर्व पर महिला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 2 जोड़ी तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. ये ट्रेनें रायपुर-अनूपपुर-रायपुर और रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर के मध्य चलेगी. गाड़ी संख्या 06803/06804 रायपुर-अनूपपुर-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू 24 व 28 अगस्त को और गाड़ी संख्या 06805/06806 रायपुर-ताड़ोकी-रायपुर तीजा फेस्टिवल फास्ट मेमू 25 व 29 अगस्त को चलेगी.

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

रेलवे द्वारा दुर्ग-निजामुद्दीन के बीच फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी संख्या 08760 व 08761 चलाई जा रही है. 8 फेरों के लिए दुर्ग से 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को तथा निजामुद्दीन से 6 अक्टूबर से 24 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को सभी श्रेणी के 20 एलएचबी कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी. इन ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button