BreakingInternationalNationalSports

AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

AUS vs IND 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

AUS vs IND 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है. पहले मैच के टॉस में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ओवर कास्ट वेदर कन्डीशन के चलते भारतीय टीम में को जगह मिली है। भारत ने वनडे में लगातार 16वां टॉस गंवाया है। आखिरी टॉस उसने वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जीता था।

इस सीरीज में भारतीय टीम अपने नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में खेलती नजर आएगी। रोहित शर्मा की जगह गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है। गिल पहली बार इस सीरीज में वनडे फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे और उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की एक मुश्किल चुनौती होगी।

गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला साल 2025 में ही खेला गया था, जो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल भी था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 265 रनों का लक्ष्य हासिल करके 4 विकेट से जीता था। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के घर पर भी उन्हें पराजित कर पाती है या नहीं। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को चुना गया है। दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के बाद पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो 152 मैच अभी तक दोनों टीमों ने खेले हैं। इसमें से 58 में भारत को जीत मिली है। वहीं 84 मैच कंगारू टीम ने जीते हैं। 10 मैचों में कोई भी परिणाम नहीं निकला। साफतौर पर ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में भारत का वनडे रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया में भारत के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने यहां कंगारू टीम के खिलाफ कुल 54 मुकाबले खेले हैं। इसमें से टीम इंडिया को सिर्फ 14 मैचों में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 38 मैचों में अपने घर पर भारत को हराया है। दो मुकाबले दोनों के बीच ऑस्ट्रेलिया में बेनतीजा रहे। जबकि ऑस्ट्रेलिया में ओवरऑल भारत ने 99 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 40 में उसे जीत मिली है और 53 में हार का सामना करना पड़ा। दो मैच टाई हुए हैं और चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला।

ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑप्टस स्टेडियम में वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड खराब रहा है। यहां खेले गए तीन वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया को एक भी जीत नहीं मिली। नवंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 2018 में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने भी इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच का मिजाज

पर्थ की पिच पर अच्छी उछाल और रफ्तार मिलती है। यहां का पुराना वाका स्टेडियम दुनिया की सबसे तेज पिच के तौर पर जाना जाता था। हालांकि, यह मैच पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर ड्रॉप-इन पिच देखने को मिलती हैं। ये वाका जैसी तेज तो नहीं होती, लेकिन यहां भी तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। ऐसे में तेज गेंदबाज यहां नई गेंद के साथ घातक साबित हो सकते हैं।

पर्थ की पिच पर बल्लेबाजों को पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, इस पिच पर बैटिंग आसान होगी और बाद में स्पिनर्स को हल्की मदद मिल सकती है। ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकते हैं। भारतीय टीम पर्थ स्टेडियम में पहली बार वनडे मुकाबला खेलने उतरेगी, जबकि टेस्ट मैच भारत ने 2024 में यहां खेलते हुए जीता था।

ऑस्ट्रेलिया और भारत की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड

भारत

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

3 मैचों की सीरीज के लिए स्क्वाड

भारत

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल

ऑस्ट्रेलिया

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मैथ्यू कूहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क

(नोट: एडम जैम्पा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस दूसरे मैच से वापसी करेंगे)

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

सीरीज मैच संख्या तारीख स्थान
वनडे सीरीज (3 मैच) पहला वनडे 19 अक्टूबर 2025 पर्थ
दूसरा वनडे 23 अक्टूबर 2025 एडिलेड
तीसरा वनडे 25 अक्टूबर 2025 सिडनी
टी20 सीरीज (5 मैच) पहला टी20 29 अक्टूबर 2025 कैनबरा
दूसरा टी20 31 अक्टूबर 2025 मेलबर्न
तीसरा टी20 2 नवंबर 2025 होबार्ट
चौथा टी20 6 नवंबर 2025 गोल्ड कोस्ट
पांचवां टी20 8 नवंबर 2025 ब्रिस्बेन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button