BreakingInternationalNationalSports

Asia Cup 2025: वो 3 बड़े कारण जिनके दम पर खिताब जीतेगी टीम इंडिया! इन आंकड़ों ने उड़ाए विरोधियों के होश

Asia Cup 2025: भारतीय टीम एशिया कप के इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने 16 में से 8 खिताब जीते हैं. इस बार वो 9वीं दफा ट्रॉफी उठाना चाहेगी. आइए जानते हैं इस बार भी टीम क्यों खिताब जीत सकती है.

एशिया कप 2025 में अब सिर्फ एक दिन वक्त रह गया है. 9 सितंबर से इस टूर्नामेंट का आगाज होगा. कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान के साथ बांग्लादेश मजबूत टीमों में शुमार है, जबकि ओमान, हांगकांग, यूएई इनके मुकाबले कमजोर हैं. मतलब असली जंग टॉप 4 टीमों के बीच होगी. लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि फाइनल तो टीम इंडिया ही जीतेगी तो आप कहेंगे ऐसा कैसे? तो चलिए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में, जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को खिताब जिता सकते हैं.

दरअसल, एशिया कप से पहले जब हम सभी टीमों के आखिरी 15 महीनों का प्रदर्शन पर नजर डालते हैं तो पता चलता है कि भारतीय टीम सबसे आगे खड़ी है. उसके आंकड़े सबसे बेहतर हैं. यही वजह है कि वो खिताब जीतने की रेस में भी सबसे आगे है. कागजों पर मजबूत होने के साथ आंकड़े भी टीम इंडिया के पक्ष में होने से विरोधी टीमों के होश उड़े हुए हैं.

पहला कारण- आंकड़े सबसे बेहतर हैं

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. खिताब जीतने के बाद मेन इन ब्लू का प्रदर्शन एशिया कप 2025 में शामिल सभी टीमों से कहीं ज्यादा बेहतर है. भारत ने आखिरी 15 महीनों में 80 फीसदी मैच जीते हैं. कुल 20 में से उसने 16 जीते, 3 हारे और 1 टाई रहा. मतलब ये कि भारत की हार-जीत का अंतर रहा है. ये आंकडे किसी भी टीम के लिए बेहद शानदार हैं. ये बताते हैं कि यह टीम कितनी ताकतवर है.

 

पाकिस्तान की हालत खराब

एक तरफ जहां भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप 2024 के बाद 80 फीसदी मैच जीते तो वहीं एशिया कप 2025 की दूसरी मजबूत टीम पाकिस्तान 46 फीसदी मुकाबले ही जीत सकी है. सलमान अली आगा की कप्तानी में ये टीम मैदान पर उतरेगी. पाकिस्तान ने 29 जून 2024 के बाद से 1 सितंबर 2025 तक 24 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें से 11 में जीत और 13 में हार मिली है. ये आंकड़े बताते हैं कि वो भारत के आसपास भी नहीं है.

 

श्रींलका और अफगान टीम का कैसा है रिकॉर्ड?

वहीं तीसरी मजबूत टीम श्रींलका ने आखिरी 14 मैचों में से 8 हारे और 5 जीते हैं. 1 मैच टाई रहा. चौथी मजबूत टीम अफगानिस्तान है, जिसने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर किया था. उसे अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया था. 2024 विश्व कप का सेमीफाइनल हारने के बाद से अफगानिस्तान ने 5 टी-20 मैच खेले हैं, इनमें से टीम ने 3 मैच जीते हैं, जबकि 2 में हार मिली.

 

दूसरा कारण- मजबूत बैटिंग स्ट्रेंथ है

अब बात कर लेते हैं टीम इंडिया की ताकत की. सबसे बड़ी ताकत टीम कॉम्बिनेशन और खिलाड़ियों का फॉर्म है. बैटिंग भारत की सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है. टीम के टॉप-3 बैटर्स 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं. अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद 6 शतक लगाए हैं. खास बात ये है कि 3 शतक तो अकेले संजू ने ठोके, जो इस बार अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.

 

तीसरा कारण- मैच विनर्स की भरमार है

भारत के मिडिल ऑर्डर में कप्तान सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह और हार्दिक पंड्या जैसे नाम हैं, जबक पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह हैं. स्पिनर्स की कमान वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव संभाल रहे हैं, वरुण टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 31 विकेट ले चुके हैं. वो देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button