CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना, रायपुर में छाए रहेंगे बादल

CG Weather Update : रायपुर. पिछले चौबीस घंटे में राजधानी के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, मगर कई क्षेत्रों में सूखे जैसी स्थिति बनी रही. आने वाले दिनों में प्रदेश में वर्षा की गतिविधि एक बार फिर बढ़ने की संभावना है. इधर पिछले चौबीस घंटे में लालपुर मौसम वेधशाला में 52 मिमी. बारिश हुई और माना में 12.6 मिमी. में आंकड़ा सिमटा रह गया.
वातावरण में मौजूद नमी के साथ हवा का दबाव बनने से शहर में खंड वर्षा जैसी स्थिति बनी हुई है. चलायमान बादल किसी एक इलाके में एकत्रित हो रहे और काफी देर तक बरस भी रहे हैं. रविवार शाम शहरी इलाके में बादल जमकर गरजे जो बिजली गिरने का डर पैदा करते रहे. इसके बाद बारिश का दौर शुरू हुआ जो घंटेभर तक अपना असर दिखाता रहा. बारिश प्रभावित इलाकों में पानी भरने जैसी स्थिति बन गई, मगर माना सहित कई इलाकों में बरसात बूंदाबांदी तक ही सीमित रह गई. कुछ इसी तरह के हालात सोमवार को दोपहर में बने और एक बार शहर का बड़ा हिस्सा घंटेभर पानी गिरने से सराबोर हो गया, मगर इसका प्रभाव शहर के पांच से सात किमी के दायरे में ही सिमटा रह गया. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार की शाम लालपुर मौसम वेधशाला में 35 मिमी. और सोमवार को दोपहर 17 मिमी. वर्षा दर्ज की गई. अनुमान है, कुछ दिन छिटपुट वर्षा की गतिविधि रहने के बाद 13 सितंबर से बारिश का क्षेत्र और मात्रा में बढ़ोतरी होगी.
सिनोप्टिक सिस्टम
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी ओडिशा तट और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट से दूर स्थित है. मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर दक्षिण पूर्व पाकिस्तान, कच्छ, कोटा, उरई, सीधी, रांची, दीघा और उसके बाद पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक मौजूद है. मंगलवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
राजधानी में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं बादल गरजने-चमकने के साथ बारिश हो सकती है. अधितकम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है