BreakingGovernmentInternationalNationalPolitics

ट्रंप को टेंशन देने वाली तस्वीर… मोदी-पुतिन एक ही कार में बैठकर मीटिंग के लिए पहुंचे, भारत-रूस की ये दोस्ती देखकर बौखला जाएगा अमेरिका

PM Modi & Vladimir Putin In SCO Summit: चीन के तियानजिन में चल रहे एससीओ समिट के दौरान अलग-अलग नजारे देखने को मिल रहे हैं। यह दृश्य विश्व राजनीति में होने वाले बदलाव की तरफ साफ इशारा कर रहे हैं। एक तरफ, जहां सात साल बाद पीएम मोदी चीन दौरे पर पहुंचे। SCO Summit में मोदी-जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती वाली केमिस्ट्री देखने को मिली। वहीं चीन के सबसे अहम दोस्तों में से एक पाकिस्तान पूरी तरह अलग-थलग दिखा। अब ट्रंप को टेंशन देने वाली तस्वीर सामने आई है। दरअसल द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी-व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में मीटिंग के लिए पहुंचे। से तस्वीर मीडिय़ा में सामने आने के बाद इसी की चर्चा हर जगह हो रही है। वहीं मोदी-पुतिन की यह यारी देखकर अमेरिका का बौखलाना तय है।

एससीओ समिट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक ही कार में निकले। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेता ऐसे समय में मिल रहे हैं, जब अमेरिका के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरफ से भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button