BreakingChhattisgarhGovernmentPoliticsWEATHER

CG Weather News : प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतवानी, अब कम होगी वर्षा की तीव्रता

CG Weather News : रायपुर। प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में भारी से अति भारी वर्षा भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार 5 सितंबर से पूरे प्रदेश में बारिश की रफ्तार और तीव्रता में कमी आने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे का मौसम

दुर्ग में प्रदेश का सबसे अधिक तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वर्षा के मुख्य आंकड़े (सेमी में):

भैसमा-12, पोंडी बचरा-9, अड़भार-7, कटघोरा-6, रामानुजनगर-6, सक्ती-6, केल्हारी-5, बरपाली-5, चांपा-5, बलौदा-5, पौदी उपरोरा-5, कोटाडोल-5, दर्री-5, अकलतरा-4, पुसौर-4, सारागांव-4, करतला-4, बैकुंठपुर-4, मनेंद्रगढ़-4, चंद्रपुर-4, ढाभरा-4, दुर्गकोंदल-3, सोनहत-3, नया बाराद्वार-3, पसान-3, बोदला-3, अजगरबहार-3, कुनकुरी-3, सारंगढ़-3, कोरबा-3, सरायपाली-3, बागबहार-3, पामगढ़-3, लालपुर थाना-3, पटना-3, सन्ना-3, छाल-3, खरसिया-3, रायगढ़-2, जांजगीर-2, भोथिया-2, बेलतरा-2, कुंडा-2, बरमकेला-2, मरवाही-2, सरिया-2, कुकदुर-2, मुकडेगा-2, उदयपुर-2, पखांजुर-2, सामरी-2, बेलगहना-2, रतनपुर-2, कांसाबेल-2, जैजैपुर-2, मस्तूरी-2, सेवरीनारायण-2, औंधी-2, खड़गवा-2, बोदरी-2, बगीचा-2, चिरमिरी-2, मालखरौदा-2, सीपत-2, दौरा कोचली-2, बम्हनीडीह-1, पंधरिया-1, कोटा-1, सरसीवा-1, प्रेमनगर-1, तमनार-1, तपकरा-1, थानखमरिया-1, मनोरा-1, सकरी-1, कुसमी-1, सिमगा-1, बिल्हा-1, सकोला-1, हरदीबाजार-1, भैरमगढ़-1, लखनपुर-1, लोरमी-1 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई।

सिनोप्टिक सिस्टमः

1) एक स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान पर बना हुआ है।

 

2) मानसून द्रोणिका जैसलमेर से सीधी, डाल्टनगंज, दीघा से होकर बंगाल की खाड़ी के पूर्व मध्य तक जा रही है तथा समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैली है।

 

आज कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।

 

आगे का पूर्वानुमान: दो दिन बाद भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।

 

रायपुर में कैसा रहेगा मौसम

6 सितंबर को आसमान अधिकतर मेघाच्छन्न रहेगा और एक-दो बार वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button