InternationalNationalSports

ENG vs IND 5th Test: आखिरी टेस्ट में नहीं दिखेंगे मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले यह 7 स्टार! अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़

ENG vs IND 5th Test: आखिरी टेस्ट में नहीं दिखेंगे मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले यह 7 स्टार! अचानक टूटा मुसीबतों का पहाड़
ENG vs IND 5th Test: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच होने वाला आखिरी टेस्ट बेहद रोमांचक है, क्योंकि यह सीरीज का निर्णायक मुकाबला है. इस मुकाबले में वो 7 खिलाड़ी शायद खेलते ना दिखें, जो चौथे टेस्ट यानी मैनटेस्टर में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. आइए जानते हैं ये खिलाड़ी कौन हैं और आखिर क्यों वो आखिरी मैच मिस कर सकते हैं.
 इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज रोमांच मोड़ पर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक हुए चार मैच में भारत 2-1 से पीछे है. चौथा टेस्ट ड्रॉ था. अब आखिरी टेस्ट इंग्लैंड जीती तो सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लेगी, जबकि भारत जीता तो वो सीरीज को 2-2 से बराबर कर देगा, लेकिन इस अहम मैच से ठीक पहले दोनों टीमों पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है. जिसके चलते कुछ खिलाड़ी प्लेइंग 11 में नहीं दिखेंगे. इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है, जिसके तहत मैनचेस्टर टेस्ट खेलने वाले 4 स्टार आखिरी टेस्ट से बाहर हैं.

ये साफ हो चुका है कि आखिरी टेस्ट में कप्तान बेन स्टोक्स मैदान पर नहीं उतरेंगे. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स और लियाम डॉसन को भी प्लेइंग 11 जगह नहीं मिली है. वहीं भारत ने अब तक प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया, लेकिन ये माना जा रहा है कि कप्तान गिल आखिरी टेस्ट में 4 बदलावों के साथ मैदान में उतर सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह, अंशुल कंबोज और शार्दुल ठाकुर आखिरी मैच खेलते ना दिखें.

इंग्लैंड के यह खिलाड़ी आखिरी टेस्ट नहीं खेलेंगे

  1. बेन स्टोक्स- कंधे की चोट के चलते बाहर हैं
  2. जोफ्रा आर्चर- वर्कलोड मैनेज करने के लिए रेस्ट कर रहे हैं.
  3. ब्रायडन कार्स- प्लेइंग 11 से छुट्टी हो गई है.
  4. लियाम डॉसन- आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे.

भारत के यह खिलाड़ी मिस कर सकते हैं आखिरी टेस्ट

  1. अंशुल कंबोज- डेब्यू टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे, इसलिए बाहर हो सकते हैं
  2. शार्दुल ठाकुर- कुलदीप यादव की एंट्री हुई तो प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं.
  3. जसप्रीत बुमराह- मेडिकल टीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए बुमराह से पांचवा टेस्ट मैच ना खेलने की सिफारिश की है.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल ( कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल/एन जगदीसन, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button