
BOLLYWOOD: एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक्टर फिर से दमदार स्टंट्स और हाई-ऑक्टेन एक्शन के साथ लौट रहे हैं. इसी बीच अब इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर एक बड़ी जानकारी आ रही है.
भव्य ट्रेलर होगा लॉन्च
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का ट्रेलर 30 अगस्त 2025 को एक बड़े इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. ट्रेलर लॉन्च के साथ ही फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी. ये फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है.
एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने कुछ समय पहले ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के ट्रेलर लॉन्च में हुई देरी के लिए अपने प्रशंसकों से माफी मांगी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था- “प्यारी सेना, आप सबको इंतजार कराने के लिए मुझे बहुत अफसोस है. मैं हर दिन आपके मैसेज और पोस्ट देख रहा हूं और यकीन मानिए, मैं इसे बहुत जल्द आपके साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं वादा करता हूं कि यह इंतज़ार के लायक है! पहले प्रोमो पर जल्द ही आपको आधिकारिक अपडेट दूंगा. अप्रत्याशित की उम्मीद रखें! सभी द्वारा बनाए जा रहे ये सभी पोस्टर मुझे बहुत पसंद हैं, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. लगभग समय”.
फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) का अब तक दो गाना रिलीज हो चुका है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) भी नजर आने वाली हैं. दोनों के अलावा इस फिल्म में संजय दत्त और सोनम बाजवा भी नजर आने वाले हैं. ए हर्षा द्वारा निर्देशित ‘बागी 4’ (Baaghi 4) 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
2016 में हुई थी ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत
बता दें कि फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4) टाइगर श्रॉफ और साजिद नाडियाडवाला के ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौभी फिल्म होने वाली है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं. इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘बागी’ से हुई थी. इसके बाद 2018 में ‘बागी 2’ आई और 2020 में फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘बागी 3’ आई.