GST: जीएसटी काउंसिल की आज से अहम बैठक, इन फैसलों पर लगेगी मुहर, आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा असर

GST Council Meeting : जीएसटी काउंसिल की बैठक आज से शुरू हो रही है। नई दिल्ली में आज से शुरू हो रही जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक पर देशभर की नजरें टिकी हैं। ये मीटिंग इसलिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें जीएसटी के टैक्स स्ट्रक्चर में बड़े बदलाव हो सकते हैं। सरकार इसमें चार टैक्स स्लैब को घटाकर दो करने का बड़ा फैसला ले सकती है। यह 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद का सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है।
जीएसटी काउंसिल की योजना के अनुसार, अब देश में केवल दो टैक्स स्लैब 5% और 18% ही लागू रहेंगे। मौजूदा 12% और 28% के स्लैब को समाप्त किया जा सकता है।
जीएसटी काउंसिल के पदेन सचिव (Ex-Officio Secretary) के द्वारा पिछले महीने जारी किए गए सर्कुलर में 3-4 सितंबर की बैठक के बारे में बारे में बताया गया था। वहीं रेवेन्यू सेक्रेटरी के नोटिस के अनुसार, इस बैठक से पहले 2 सितंबर को राज्यों और केंद्र सरकार के अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श भी किया गया।
जहां एक ओर जीएसटी स्ट्रक्चर में बड़े सुधार की तैयारी है। वहीं दूसरी ओर राजस्व संग्रहण के आंकड़े भी उत्साहजनक है। अगस्त 2025 में जीएसटी कलेक्शन 1.86 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.5% अधिक है। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि देश में टैक्स प्रणाली मजबूत हो रही है और इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी देखी जा रही है।