BreakingInternationalNationalSports

Asia Cup 2025: इस दिन दुबई के लिए उड़ान भरेगी टीम इंडिया, जानिए क्यों एक साथ नहीं जाएंगे सभी खिलाड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का मंच तैयार है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस चुकी है और वो 6 दिन पहले ही यूएई पहुंच जाएगी. आइए जानते हैं क्या है टीम इंडिया का ट्रैवल प्लान…

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया तैयार है. इस टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है, जो 28 तारीख तक चलेगा. भारत समेत कुल 8 टीमें खिताब के लिए दम लगाएंगी. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ तय है. इससे छह दिन पहले यानी 4 सितंबर को टीम के सभी खिलाड़ी दुबई में इकट्ठा होंगे. सूर्यकुमार यादव की कपतानी वाली टीम के ट्रेवल प्लान पर बड़ा अपडेट आया है. जिसमें ये कहा गया कि टीम के अलग-अलग खिलाड़ी यूएई पहुंचेंगे।

अमूमन होता ये आया है कि किसी टूर्नामेंट के लिए सभी खिलाड़ी पहले मुंबई में जमा होते थे और फिर वहां से वेन्यू के लिए रवाना होते थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी जगह से अलग-अलग समय पर दुबई पहुंचेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ये फैसला लॉजिस्टिक्स और खिलाड़ियों की यात्रा सुविधा को ध्यान में रखकर लिया है.

रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ?

पीटीआई की रिपोर्ट में बोर्ड के एक बड़े अधिकारी के हवाले से कहा गया कि ‘सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे. पहला नेट सेशन 5 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में होगा. लॉजिस्टिक फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए, खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से दुबई के लिए उड़ान भरने की इजाजत दी जाएगी.’ कुछ खिलाड़ी मुंबई से यात्रा करेंगे, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को पहले मुंबई आने और फिर दुबई जाने के लिए नहीं कहा जाएगा.’

 

5 सितंबर से तैयारियों में जुटेगी टीम

एशिया कप 2025 के लिए छह दिन पहले ही दुबई पहुंचकर सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी अपनी तैयारियों में जुटेगी. पहला नेट सेशन 5 सितंबर को आईसीसी एकेडमी में होगा. यहां सभी खिलाड़ी पसीना बहाएंगे और तैयारियां करेंगे. 4 सिंतबर से 9 तारीख तक टीम लगातार प्रैक्टिस करती नजर आ सकती है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई तय शेड्यूल सामने नहीं आया है.

ये खिलाड़ी फाइनल टीम के साथ उड़ान नहीं भरेंगे

  1. एशिया कप 2025 के लिए यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर स्टैंडबाय में वो इस वक्त दलीप ट्रॉफी खेल रहे हैं. ऐसे में वो दुबई बाकी खिलाड़ियों संग ट्रैवल नहीं करेंगे. जरूरत पड़ने पर ये खिलाड़ी दुबई की उड़ान भर सकते हैं.

 

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

 

ये 8 टीमें ले रहीं हिस्सा

एशिया कप 2025 का आयोजन 20-20 ओवर के फॉर्मेट में हो रहा है. पिछले एडिशन की तरह, इस बार भी 8 टीमें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान हैं, जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, हांगकांग को रखा गया है.

 

Asia Cup 2025 में भारत के पहले 3 मैच

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ 10 सिंतबर, दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर और तीसरा मुकाबला 19 सितंबर को ओमान से खेलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button