InternationalSports

ICC Test Rankings -: हार के बाद भी रैंकिंग में छाए टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, राहुल की लंबी छलांग, कौन है नंबर 1?

ICC Test Rankings: हार के बाद भी रैंकिंग में छाए टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, राहुल की लंबी छलांग, कौन है नंबर 1?
ICC Test Rankings :-भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट में 5 विकेट से शर्मनाक हार मिली थी. हालांकि, टीम के 3 बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था. इन सभी खिलाड़ियों को आईसीसी की ताजा बैटिंग रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है.

ICC Test Rankings :- इन दिनों टेस्ट क्रिकेट की धूम है. टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर पहला टेस्ट हार चुकी है. अभी सीरीज के 4 टेस्ट होना बाकी है. लीड्स में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद 25 जून 2025 को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी गई है. जिसमें टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल को फायदा हुआ है. वहीं भारत के खिलाफ दूसीर पारी में 149 रन ठोकने वाले इंग्लैंड के स्टार बैटर बेन डुकेत ने बड़ा जंप लिया है.

1 – ऋषभ पंत

इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जमाए थे. पहली पारी में 134 जबकि दूसरी इनिंग में 118 रन किए थे. जिसके दम पर उन्हें रैंकिंग में 1 स्थान का जंप मिला है, पंत ने करियर की बेस्ट रेटिंग हासल की है. वो 801 रेटिंग प्वाइंट के साथ 7वें नंबर पर हैं. उनके पहले कोई भी भारतीय विकेटकीपर इतनी रेटिंग पर नहीं पहुंचा.

2 – शुभमन गिल

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने पहली पारी में 147 जबकि दूसरी पारी में 30 रन किए थे, जिसके चलते उन्हें 5 स्थान का जंप मिला है. अब वो 20वें नंबर पर आ गए हैं. गिल के पास 660 रेटिंग प्वाइंट हैं.

3 – केएल राहुल

लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल ने कमाल की बैटिंग की थी. उन्होंने 18 चौकों के दम पर 137 रन किए थे. इस पारी के चलते उन्हें टेस्ट रैंकिंग में 10 स्थान का जंप मिला है. राहुल अब 579 रेटिंग प्वाइंट के साथ 38वें नंबर पर आ गए हैं.

डकेत ने 5 स्थान का जंप लिया

इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्टार बैटर बने डकेट ने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक और दूसरी में शानदार शतक ठोका था, जिसके दम पर उनकी रेटिंग अब 787 की हो गई है. उन्हें 5 स्थान का जंप मिला है.

कौन हैं नंबर 1 बल्लेबाज?

आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं. उनकी रेटिंग अभी 889 की चल रही है. इंग्लैंड के ही स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 874 की है.

आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग के टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट (ICC Test Rankings Update)

  1. जो रूट- 889 रेटिंग प्वाइंट
  2. हैरी ब्रूक- 874 रेटिंग प्वाइंट
  3. केन विलियमसन- 867 रेटिंग प्वाइंट
  4. यशस्वी जायसवाल- 851 रेटिंग प्वाइंट
  5. स्टीव स्मिथ- 824 रेटिंग प्वाइंट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button