NDA संसदीय दल की बैठक में सीपी राधाकृष्णन को पीएम मोदी ने सम्मानित किया; कल नामांकन भरेंगे, PM Modi बोले- नेहरू ने पहले देश और फिर पानी का बंटवारा किया

NDA Parliamentary Party Meeting: एनडीए संसदीय दल की बैठक दिल्ली में पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में हुई। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) सम्मानित किया और बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सांसदों से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का औपचारिक परिचय कराया।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के बारे में कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं। बेहद सहज स्वभाव के हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते। राधाकृष्णन 20 अगस्त को सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान सिंधु जल समझौता (इंडस वॉटर ट्रीटी) को लेकर कांग्रेस और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और फिर पानी का भी बंटवारा कर दिया। पीएम ने बैठक के दौरान कहा, ”बिना कैबिनेट के अप्रूवल और संसद को बताए जवाहर लाल नेहरू ने 86 करोड़ रुपए पाकिस्तान को दे दिए। हमारा 80 प्रतिशत पानी पाकिस्तान को दे दिया। सूत्रों की मानें तो अर्थव्यवस्था के मामले पर प्रधानमंत्री ने कहा कि 18 साल बाद अमेरिका की एजेंसी S&P ने भारत की रेटिंग में सुधार किया।