PM Kisan Yojana: तुरंत करवा लें ये काम, वरना 2000 रुपये का हो सकता है नुकसान!

PM Kisan Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं, तो आपके लिए यह खबर बहुत जरूरी है. सरकार जल्द ही इस योजना की 20वीं किस्त किसानों के खातों में भेजने वाली है. लेकिन अगर आपने अब तक e-KYC नहीं करवाई है, तो इस बार की 2000 रुपये की किस्त आपके खाते में नहीं आएगी.
PM Kisan Yojana
सरकार ने बदल दिए हैं नियम
अब सरकार ने यह साफ कर दिया है कि बिना e-KYC कराए किसी को भी पैसा नहीं मिलेगा, चाहे पिछली बार किस्त मिली हो या नहीं. पहले कई किसान यह सोचकर लापरवाह हो जाते थे कि किस्त तो अपने आप आ जाएगी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
क्या है e-KYC और क्यों है जरूरी?
e-KYC मतलब ‘इलेक्ट्रॉनिक नो योर कस्टमर’ यानी आपके आधार की ऑनलाइन पुष्टि. यह जरूरी इसलिए किया गया है ताकि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिले जो वास्तव में इसके हकदार हैं. इससे फर्जीवाड़ा भी रुकेगा.
कब आ सकती है अगली किस्त?
PM किसान योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को तीन किश्तों में कुल 6000 रुपये देती है. हर चार महीने में एक किस्त आती है, जो कि 2000 रुपये की होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20वीं किस्त जल्द ही आने वाली है, ऐसे में जरूरी है कि आप तुरंत e-KYC करवा लें.
घर बैठे ऐसे करें e-KYC (PM Kisan Yojana)
- सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- e-KYC के विकल्प पर क्लिक करें.
- आधार नंबर भरें और ‘Get OTP’ पर क्लिक करें.
- आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
- OTP भरते ही आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
ऑफलाइन KYC का तरीका (PM Kisan Yojana)
अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है या ऑनलाइन करने में दिक्कत है, तो आप नजदीकी CSC सेंटर पर जाकर भी e-KYC करवा सकते हैं. वहाँ आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा और फिंगरप्रिंट से प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
क्या होगा अगर आपने KYC नहीं करवाई? (PM Kisan Yojana)
अगर आपने समय रहते e-KYC नहीं करवाई, तो आपकी किस्त रुक सकती है. ऐसे में आपको 2000 रुपये का नुकसान हो सकता है. इसलिए इस बात को हल्के में बिल्कुल न लें और आज ही KYC की प्रक्रिया पूरी कर लें.
सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं, फायदा हजारों का!
इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ 2-3 मिनट का समय लगता है, लेकिन इसका फायदा पूरे साल मिलेगा. तो देरी मत कीजिए, आज ही KYC करवा लीजिए और अपनी 20वीं किस्त सुनिश्चित कीजिए.