ChhattisgarhGovernmentSports

राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का आज राजधानी में होगा भव्य शुभारंभ, 33 राज्यों के 1200 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, उत्कृष्ट खिलाड़ियों का वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होगा चयन

रायपुर। किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ द्वारा, वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन (भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त) के मार्गदर्शन में आयोजित राष्ट्रिय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 का भव्य उद्घाटन आज रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 20 जुलाई तक मेफेयर लेक रिसॉर्ट में चलने वाला है, जिसमें देश भर के 33 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों से 1200 खिलाड़ी और 300 अधिकारी सहित कुल 1500 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने बताया कि यह प्रतियोगिता वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जिसे भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्रालय से मान्यता प्राप्त है। इस प्रतियोगिता के आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन अबूधाबी में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में वर्ष 2006 से किकबॉक्सिंग खेल संचालित हो रहा है और यह राज्य शासन से मान्यता प्राप्त है। राज्य के खिलाड़ियों को अब तक शहीद कौशल यादव पुरस्कार सहित खेल गौरव, खेल अंकुर और खेल शिखर जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

प्रतियोगिता से पहले खिलाड़ियों का हुआ वेट टेस्ट और मेडिकल चेकअप

16 जुलाई को प्रतियोगिता का आगमन, वेट टेस्ट और मेडिकल चेकअप सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके बाद आज उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन मंत्री पवन साय उपस्थित रहेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल मंत्री माननीय टंक राम वर्मा करेंगे।

आज होगा प्रतियोगिता का उद्घाटन

आज 17 जुलाई को प्रतियोगिता का उद्घाटन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन मंत्री पवन साय मौजुद रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल मंत्री टंक राम वर्मा करेंगे। वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मान. किरण सिंह देव, विधायक राजेश मूणत, सीएसआईडीसी अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, INH संपादक हिमांया द्विवेदी, पूर्व गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष सुभाष राव, जोन अध्यक्ष मुरली शर्मा, स्पंज आयरन एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष मंडल और लल्लूराम.कॉम के संपादक नमित जैन बतौर विशिष्ट अतिथि उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button