BreakingChhattisgarhEducationExclusiveGovernment
केशकाल | सरकार से आर पार की लड़ाई का हुआ शंखनाद ! कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने मशाल रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन….!
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने बुधवार को अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर केशकाल में मशाल रैली निकाली। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप एसडीएम कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी भी की गई। कर्मचारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि वह अपने घोषणापत्र में प्रदेश के कर्मचारियों को किए गए वादों को जल्द से जल्द पूरा करे। फेडरेशन ने मांगे पूरी नहीं होने पर आगामी 27 सितम्बर को प्रदेशव्यापी हड़ताल की चेतावनी भी दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में फेडरेशन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।