International
“होर्मुज स्ट्रेट” ठप करेगा ईरान, ऐलान से हिली दुनिया की अर्थव्यवस्था, भारत पर भी पड़ेगा असर, जानें क्यों खास है ये जलमार्ग?

Iran On Strait of Hormuz: ईरान-इजरायल युद्ध (Iran–Israel War) में अमेरिका (America) की सीधी एंट्री ने स्थिति को और भी विध्वंसक बना दिया है। अब तक दोनों देशों के बीच जारी संघर्ष घाटक युद्ध में तब्दील हो गया है। इसी बीच ईरान ने बड़ा फैसला लेते हुए “होर्मुज स्ट्रेट’ को ठप करने का ऐलान किया है। ईरान की संसद ने “होर्मुज स्ट्रेट” को बंद करने का फैसला कर लिया है। इस जंग की शुरुआत से ईरान धमकी देता रहा कि अगर उस पर अमेरिका ने अटैक किया तो वो “होर्मुज स्ट्रेट” को बंद कर देगा और आखिरकार ईरान ने उस धमकी को एक्शन में बदल दिया है।
हालांकि अंतिम फैसला ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्ला खामेनेई पर छोड़ा गया है। ईरान के इस फैसले का सीधा अर्थ है कि सिर्फ मिडिल ईस्ट नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेल की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ेगा। मतलब इसका सीधा असर दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।