ChhattisgarhGovernmentPolitics
केरल सांसदों के छत्तीसगढ़ पहुंचने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूछा सवाल, कहा- बिरनपुर हत्या में क्यों नहीं आए थे? प्रदर्शन से क्या कोर्ट पर बनाना चाहते हैं दबाव

रायपुर. केरल सांसदों के डेलिगेशन के फिर से छत्तीसगढ़ पहुंचने पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ननों की गिरफ्तारी का मामला न्यायालय में है और इसका निर्णय भी वहीं होगा. अब ऐसी बातों पर प्रदर्शन होगा तो ये कांग्रेस ही जाने. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस प्रदर्शन के जरिए न्यायालय पर दबाव बनाना चाहती है?
गृहमंत्री विजय शर्मा ने पूछा कि जब बिरनपुर में हत्या हुई थी, तब कांग्रेस के नेता क्यों नहीं पहुंचे थे? उन्हें सभी विषयों को समान रूप से उठाना चाहिए, वह एक पक्ष के साथ क्यों खड़े हैं. इस गंभीर मामले की सही जांच करवा कर परिणाम तक पहुचेंगे.