ChhattisgarhPolitics

खास-खबर : अमित शाह का नारायणपुर दौरा अचानक क्यों हुआ रद्द ? जानिए भूपेश बघेल और विजय शर्मा क्या बोले ?

रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज नारायणपुर दौरा था. लेकिन दौरा अचानक रद्द (Amit Shah Visit Cancelled) हो गया. दौरा रद्द होने की जानकारी कल देर रात आई. इसके बाद से अब चर्चा तेज है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि केंद्रीय गृहमंत्री अबूझमाड़ जाते-जाते नहीं गए ? जबकि उनके आगमन को लेकर पुलिस कैंप, इरकभट्टी में पूरी तैयारी कर ली गई थी. खुद स्थानीय विधायक और वन मंत्री केदार कश्यप क्षेत्र में सारी तैयारी को देख रहे थे. शाह के स्वागत के लिए मंत्री कश्यप दो दिनों से नारायणपुर में ही थे.

शाह के स्वागत की सारी तैयारी पूरी थी. सुरक्षा से अन्य सारी व्यवस्थाओं को इंतजाम कर लिया गया था. स्थानीय लोग भी और विशेषकर जिस गाँव में शाह आने वाले थे वहाँ आदिवासी भी अपनी पूरी तैयारियों के साथ स्वागत के लिए तैयार थे.

नियद नेल्लनार योजना के तहत हुए गांव के विकास कार्यों से शाह को अगवत कराने से लेकर आदिवासी संस्कृति-परंपरा को दिखाने और ग्रामीणों के साथ बातचीत कराने तक की तैयारी पूरी थी. बावजूद इसके अचानक से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा अचानक से रद्द कैसे हुआ, अब इसी को लेकर चर्चा तेज है और सियासी बयानबाजी भी होने लगी है.

भूपेश बघेल का बयान

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे शाह की नाराजगी और असंतुष्टि से जोड़ दिया है. बघेल का कहना है कि शायद गृहमंत्री शाह अबूझमाड़ के कार्यक्रम को लेकर संतुष्ट नहीं होंगे. इसलिए ही वे वहां नहीं गए. उन तक हो सकता है, कार्यक्रम को लेकर या सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतोषजनक जानकारी नहीं आई होगी. जबकि हमारे कार्यकाल काफी अंदर तक गए. सुकमा तक भी गए थे.

विजय शर्मा का बयान

वहीं उपमुख्यमंत्री और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस मामले में कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मौसम खराब होने की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा रद्द हुआ है. रायपुर में ही वे नारायणपुर के जवानों से मुलाकात कर रहे हैं.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button