BreakingChhattisgarhExclusive

Congress’s Satyagraha | साय सरकार के खिलाफ कांग्रेस का गौ सत्याग्रह, भूपेश बघेल ने आवारा गायों को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन

Congress’s Satyagraha Cow Satyagraha of Congress against Sai government, Bhupesh Baghel submitted memorandum to SDM regarding stray cows.

रायपुर। आवारा पशुओं के सड़कों पर आने लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. खुद कोर्ट ने भी जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बीते दिनों अहम दिशा निर्देश जारी किए. बावजूद इसके आवारा मवेशी सड़कों पर बैठे मिल रहे हैं. कांग्रेस ने आवारा पशुओं की वजह से हो रहे सड़क हादसों पर सरकार को कोसा है. कांग्रेस ने बाकायदा सरकार के खिलाफ गौ सत्याग्रह शुरु किया है. गौ सत्याग्रह की शुरुआत दुर्ग जिले से हुई. दुर्ग में भूपेश बघेल आवारा गायों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचे.

दुर्ग में भूपेश बघेल ने संभाला मोर्चा –

पाटन में भूपेश बघेल ने गौ सत्याग्रह की शुरुआत की. भूपेश बघेल ने कहा कि ”सरकार ने गोठान और गोबर खरीदी बंद कर दी है. योजना के बंद होने से आवारा मवेशी सड़कों पर डेरा जमा ले रहे हैं. मवेशियों के चलते लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. अगर गोठान और गोबर खरीदी सरकार करती तो इस समस्या का समाधान अपने आप हो जाता.”

रायपुर में गाय का मुखौटा लगाकर निकले कांग्रेसी: रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ता गाय का मुखौटा पहनकर सड़कों पर उतरे. कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर घूम रहे मवेशियों को जमा किया. जमा किए गए मवेशियों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सरकारी दफ्तरों की ओर कूच करते नजर आए. कांग्रेस के आंदोलन का नेतृत्व रायपुर में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया.

बीजेपी ने बताया नौटंकी –

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी ने चुटकी लेते हुए कहा कि ”कांग्रेस के लोग नौटंकी कर रहे हैं. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गौ माता की हत्या करने वालों को संरक्षण देने वाले आज कार्यालय में जाकर पशुओं को लेकर नाटक नौटंकी और प्रदर्शन कर रहे हैं. पशुओं के नाम पर योजना बनाने वाली भूपेश सरकार ने गोठान के नाम पर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया. आय यही लोग गायों और मवेशियों की चिंता कर रहे हैं.”

बारिश ने रोका कांग्रेस का काफिला –

प्रदर्शन के दौरान जब कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की और बढ़ रहे थे तभी तेज बारिश शुुरु हो गई. आकाशवाणी के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेड लगाए गए थे. पुलिस ने उनको वहां से आगे जाने नहीं दिया. उसके थोड़ी देर बाद कांग्रेस का प्रदर्शन समाप्त हो गया. दीपक बैज ने कहा कि ”उनका ये प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा. हम सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं. सरकार को गोबर खरीदी और गोठान योजना फिर से शुरु करना चाहिए.”

राजनांदगांव में भी सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता –

राजनांदगांव में भी शहर कांग्रेस अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ सड़कों पर उतरे. शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने एसडीएम को अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा. छाबड़ा ने कहा कि ”आवारा मवेशियों के चलते सड़क हादसे बढ़ रहे हैं. सरकार को आवारा मवेशियों और सड़क हादसों पर ध्यान देना चाहिए.”

बेमेतरा में प्रशासन को सौंपा ज्ञापन –

बेमेतरा में भी नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना था कि आवारा मवेशी लोगों के लिए जान का खतरा बन रहे हैं. मवेशियों को सड़कों से हटाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button