CM साय ने रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी उपासने को दी श्रद्धांजलि, कहा- सादगी, ईमानदारी और समाज से गहरे जुड़ाव ने उन्हें दिलाई विशिष्ट पहचान
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित रायपुर की पहली महिला विधायक एवं समाजसेवी स्वर्गीय मती रजनी ताई उपासने के निवास पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने रजनी ताई उपासने के योगदानों का पुण्य स्मरण किया तथा शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, संतोष शर्मा, जगदीश उपासने सहित परिजन उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रजनी ताई का निधन पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. आपातकाल के कठिन दौर में उन्होंने जिस साहस और धैर्य का परिचय दिया, वह प्रेरणादायी है. अपने कार्यकाल में उन्होंने जनता के हितों और रायपुर के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी. सादगी, ईमानदारी और समाज से गहरे जुड़ाव के कारण उन्हें विशिष्ट पहचान मिली. वे महिलाओं और वंचित वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर सक्रिय रहीं. साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
उल्लेखनीय है कि रायपुर की पहली महिला विधायक और समाजसेवी मती रजनी ताई उपासने का हाल ही में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वर्ष 1977 में जनता पार्टी से चुनाव जीतकर उन्होंने इतिहास रचते हुए रायपुर की पहली महिला विधायक बनने का गौरव प्राप्त किया. उस दौर में जब राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सीमित थी, ऐसे समय में जनता का विश्वास जीतना उनके साहस और संघर्ष का प्रतीक था.