CM House Live | तीजा-पोरा तिहार का उत्सव, मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ी संस्कृति का प्रदर्शन
CM House Live | Celebration of Teeja-Pora Tihar, display of Chhattisgarhi culture at Chief Minister’s residence
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा तिहार का भव्य आयोजन हुआ, जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं पहुंचीं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में माता-बहनों को तीजा का उपहार देंगे। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक खेलकूदों का आयोजन हुआ। मुख्यमंत्री सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और महिलाएं बच्चों को अच्छा पोषण देने के लिए शपथ लेंगी। मुख्यमंत्री राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोला की धूम, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री निवास पहुंची बहनें लगवा रहीं मेहंदी, पहन रहीं चूड़ियां। विष्णु भैया संग तीजा पोरा महतारी वंदन तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों फुगड़ी, कुर्सी दौड और रस्सी खींच का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री निवास पहुंची माताओं बहनों में खेलों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोक कलाकारों ने तिहार को बनाया खास, लोक गायिका आरु साहू के पारंपरिक छतीसगढ़ी गीतों में जमकर झूम रहीं महिलाएं।