Chhattisgarh | कौन होगा नया DGP ?
Chhattisgarh | Who will be the new DGP?
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस को जल्द ही नया पुलिस महानिदेशक मिलेगा। हेड ऑफ डिपार्टमेंट अशोक जुनेजा की अगले महीने अगस्त में सेवानिवृति को देखते हुए संभावित नामों पर विचार चल रहा है।
हालांकि अब तक किसी भी प्रस्ताव को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। लेकिन, एडीजी से डीजी के पद पर पदोन्नत किए गए अरुणदेव गौतम और हिमांशु गुप्ता में किसी एक को डीजीपी जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा चल रही है।
ये बन सकते है डीजीपी –
नाम की घोषणा करने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सलाह लेने की तैयारी चल रही है। लेकिन, डीजीपी और मुख्य सचिव बनाने में सुपरसीड करने की परंपरा को देखते हुए किसी अन्य को डीजीपी बनाया जा सकता है। फिलहाल इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले है।
वहीं डीजीपी अशोक जुनेजा के भी एक्शटेंशन के लिए फिल्डिंग की जानकारी मिल रही है। नक्सलियों पर प्रभावी अंकुश लगाने और प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए उन्हें एक मौका और मिल सकता है।
अरुणदेव गौतम हिमांशु गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा 1992 बैच के अरूणदेव गौतम और 1994 बैच के हिमांशु गुप्ता को एडीजी से डीजी बनाए गए है। उक्त दोनों को पदोन्नत करने के बाद से डीजीपी के नाम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि इन दोनों ही अफसरों के प्रमोशन के बाद हिमांशु गुप्ता की चर्चा अभी ज्यादा चल रही है।
लेकिन, अरुणदेव गौतम उनसे 2 साल वरिष्ठता को देखते हुए दोनों के नाम पर विचार किया जाएगा। गृह विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि अब तक डीजीपी के प्रस्तावित नामों की फाइल तैयार नहीं हुई है। विधानसभा के मानसून सत्र के निपटते ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।