BILASPUR HIGHCOURTBreakingChhattisgarhCrimeGovernmentPolitics
शराब घोटाला : चैतन्य बघेल ने हिरासत पर रखे जाने को हाईकोर्ट में दी चुनौती, ईडी ने रखा पक्ष, अब 8 सितंबर को होगी पेशी…

बिलासपुर। शराब घोटाल में मनी लॉंड्रिंग के मामले में हिरासत में लिए गए चैतन्य बघेल की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस अरविंद वर्मा की सिंगल बेंच के समक्ष ईडी ने अपना पक्ष रखा. मामले की अगली सुनवाई 8 सितंबर को तय की गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन पर 18 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था. मामले में ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए बताया था कि 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाला में चैतन्य बघेल ने 16 करोड़ 70 लाख रुपये की अवैध कमाई की है, जिसे उन्होंने अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया.