ChhattisgarhCrime
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बेटे चैतन्य बघेल को लगा बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट से याचिका पर सुनवाई से किया इनकार, हाईकोर्ट जाने की दी सलाह…

नई दिल्ली। बहुचर्चित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच से जुड़े मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके पुत्र चैतन्य बघेल को सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. हाईकोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत राहत के लिए हाईकोर्ट का रुख करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेट चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था. मामले में न्यायिक रिमांड खत्म होने पर आज कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें फिर से 14 दिन की न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया. अब चैतन्य बघेल को 18 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा.