ChhattisgarhGovernmentPolitics

Chief Secretary Extension Inside Story: साय कैबिनेट में अमिताभ जैन को दी जा रही थी विदाई, तब दिल्ली से आये एक फ़ोन ने नए मुख्य सचिव की चर्चाओं को थाम दिया.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के इतिहास में अमिताभ जैन पहले ऐसे मुख्य सचिव हैं, जिन्हें केंद्र सरकार ने तीन महीने का एक्सटेंशन दिया है. एक अप्रत्याशित घटना में उनके एक्सटेंशन को मंज़ूरी दी गई है. ख़ुद अमिताभ जैन को भी इस बात की भनक नहीं थी कि उनके कार्यकाल को बढ़ाने की मंज़ूरी केंद्र सरकार देने जा रही है. यही वजह है कि आज सुबह उन्होंने राज्यपाल रमेन डेका से मुलाक़ात की थी. राज्यपाल ने भी उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी.

यह तय था कि अमिताभ जैन को साय कैबिनेट की बैठक के ठीक बाद विदाई दी जाएगी. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी. मंत्रालय के कई सचिवों ने विदाई के लिए गुलदस्ते मंगा लिए थे. विदाई समारोह की तैयारी कर ली गई थी. सामान्य प्रशासन विभाग ने विदाई समारोह आयोजित किया था. अमिताभ जैन का पूरा परिवार भी मंत्रालय के उनके दफ्तर में आ गया था, लेकिन कैबिनेट बैठक के बाद एक नई तस्वीर सामने आई. कैबिनेट हाल से निकलते हुए अमिताभ जैन मुस्कुरा रहे थे. उनके साथ मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत भी थे.

प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि आज सुबह कैबिनेट की बैठक शुरू होने के ठीक पहले तक नए मुख्य सचिव को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं थी. एक वरिष्ठ आला अधिकारी ने यह संकेत दे दिया था कि मुख्य सचिव का नाम तय नहीं है. कुछ भी हो सकता है. एक्सटेंशन की भी चर्चा चल रही है. हालांकि तब तक इस बात की संभावना थी कि राज्य को नया मुख्य सचिव मिल जाएगा.

क्या हुआ कैबिनेट बैठक में जिसके बाद बदल गई तस्वीर?

कैबिनेट बैठक के दौरान अमिताभ जैन की सेवानृवित्ति पर विदाई भाषण चल रहा था. एक के बाद एक मंत्री उनके साथ अपने अनुभवों को साझा कर भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे थे. मुख्यमंत्री का विदाई भाषण सबके बाद होने वाला था कि इस बीच दिल्ली से आए एक फ़ोन ने पूरी तस्वीर बदल दी. दिल्ली से आए फ़ोन काल पर यह जानकारी दी गई कि अमिताभ जैन की सर्विस को एक्सटेंशन दिया जा रहा है. इस फ़ोन के बाद हर कोई चौक उठा.

सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ के नाम की थी चर्चा

राज्य के नए मुख्य सचिव के लिए सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ के नाम पर चर्चा सबसे ज़्यादा तेज थी. ओड़िशा और दिल्ली के रास्ते सुब्रत साहू को मुख्य सचिव बनाये जाने की जबरदस्त वकालत की जा रही थी, वहीं मनोज पिंगुआ को ख़ुद मुख्यमंत्री का पसंदीदा चेहरा माना जा रहा था, लेकिन आख़िरी वक्त पर अमिताभ जैन को केंद्र से एक्सटेंशन दिए जाने की ख़बर आ गई.

एक्सटेंशन पाने वाले पहले मुख्य सचिव

छत्तीसगढ़ के गठन के बाद यह पहला मौका है कि किसी मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिला हो. अमिताभ जैन पहले मुख्य सचिव बन गए हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने एक्सटेंशन दिया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button