BreakingChhattisgarhExclusive
Cg Big News | आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक की जमानत मंजूर
CG Big News | Bail approved for IAS Ranu Sahu and Deepesh Tank
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले के दो बड़े आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। दरअसल, सोमवार को सुप्रीम कोर्ट नेकोल लेवी मामले में आईएएस रानू साहू और दीपेश टांक की जमानत मंजूर कर दी है। बता दें कि आईएएस अधिकारी रानू साहू काफीलंबे समय से जेल में बंद हैं।
ईओडब्ल्यू और एसीबी ने दर्ज की नई FIR
वहीं ईओडब्ल्यू और एसीबी ने तीन नई एफआईआर दर्ज की है। निलंबित आईएएस रानू साहू, समीर बिश्नोई और निलंबित राप्रसेअधिकारी सौम्या चौरसिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत यह मामले दर्ज हुए हैं। तीनोंके खिलाफ अलग–अलग मामले में एफआईआर दर्ज हुई है।