Breakingfinance ministerNational
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, बम निरोधक दस्ता बिल्डिंग की ले रही तलाशी, FIR दर्ज.

Bombay Stock Exchange Bomb Threat: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी एक मेल के जरिए दी गई है। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता स्टॉक एक्सचेंज पहुंच गया है। दस्ते ने पूरी बिल्डिंग की तलाशी ली। हालांकि तलाशी के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने की जानकारी मिली है।
ये मेल कॉमरेड पिनारई विजयन के आईडी से की गई है। इसमें दावा किया गया है कि विस्फोटक आरडीएक्स को रखा गया, जिसे दोपहर 3 बजे विस्फोट होना था। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस टीम और बम निरोधक दस्ते ने सघन तलाशी ली। जांच के दौरान उन्हें कुछ भी नहीं मिला है।
हालांकि मामले की जांच अब भी की जा रही है। मामले में एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज
गौरतलब है कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है। ये एक ऐसा बाजार है, जहां पर कंपनियां म्यूचुअल फंड से लेकर शेयर, बॉन्ड और डेरिवेट्विस का कारोबार करती है।