ब्लेसिंग स्कूल गरीब छात्र से मांग रहा 40 हजार, टीसी और मार्कशीट दिलाने कलेक्टर से मां ने लगाई गुहार…


RTE के तहत नहीं हुआ है एडमिशन
ब्लेसिंग स्कूल के संचालक जॉन मोरला ने बताया कि स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक बबलू कावरे और उसकी बहन भाग्या पढ़ाई किए हैं. बबलू का राइट तो एजुकेशन के तहत एडमिशन नहीं किया गया था. फीस मांगने पर तारा कावरे टालमटोल करती रही है. अभी भी फीस मांगने पर आनाकानी कर रही है. फीस देने पर अंकसूची और ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने में कोई एतराज नहीं है.
बिना अनुमति हॉस्टल संचालन
बता दें जॉन मोरला स्कूल के साथ-साथ अपने आवास में हॉस्टल का भी संचालन कर रहे हैं. जॉन मोरला ने बताया की हॉस्टल में अभी 10 बच्चे हैं, जबकि स्कूल में 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. हॉस्टल संचालन की अनुमति नहीं है.

आम आदमी पार्टी मदद के लिए आई आगे
तारा और बबलू कावरे के मदद के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सामने आए हैं. सतीश मंडावी ने दोनों के साथ पहुंचकर कलेक्टर को आवेदन दिया है. सतीश मंडावी ने ब्लेसिंग इंग्लिश मीडियन स्कूल संचालक पर गरीबों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है. बीपीएल कार्डधारी मजदूर महिला से 40 हज़ार फीस मांगना स्कूल संचालक की मनमानी है.
जानकारी लेकर करेंगे उचित कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी राजुकमार कठौते ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है. हॉस्टल भी संचालन की जानकारी मिली है. और जानकारी लेकर उचित कार्रवाई करेंगे.