BIG BREAKING NEWS | धनोरा के जंगलों में गश्त पर निकले जवानों को मिली सफलता, बरामद किए टिफिन बम व दैनिक उपयोगी समान, भाग खड़े हुए नक्सली…..
नीरज उपाध्याय/केशकाल:– कोंडागांव जिले के सूदूरवर्ती ग्राम धनोरा के सरहदी इलाकों में सर्च अपरेशन पर निकली कोंडागांव डीआरजी व पुलिस के जवानों को देख कर नक्सली भाग निकले है। मौके से जवानों ने बड़ी संख्या में नक्सलियों की दैनिक उपयोगी सामग्रियों का डंप बरामद किया है। साथ ही जवानों ने कई टिफिन बम भी बरामद किए हैं।
बताया जा रहा है कि धनोरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिलने पर कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार डीआरजी व थाना स्टाफ की टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन हेतु रवाना किया गया था। इस दौरान जगंलों में जवानों ने दैनिक उपयोगी सामग्री व टिफिन बम बरामद किया है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि नक्सली इस क्षेत्र में अभी भी सक्रिय हैं। साथ ही जिस प्रकार से बड़े बड़े टिफिन बम बरामद हुए हैं, यह भी सम्भवना है कि नक्सली जल्द ही क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक इस घटना की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।