BreakingChhattisgarhFestivalGovernment
गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से युवक की मौत

रायपुर. शहर में गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. तालाब में डूबने से 22 वर्षिय युवक की मौत हो गई है. युवक गणेश विसर्जन के लिए समिति वालों के साथ शीतला तालाब पहुंचा था. घटना खमतराई थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार की देर रात गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए युवक समिति वालों के साथ शीतला तालाब पहुंचा था. इस दौरान गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राहुल सिंह राजपूत के रूप में हुई है. पुलिस को घटना की सूचना दी गई है. वहीं शव को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम का इन्तजार किया जा रहा है.