करिश्मा कपूर के एक्स हस्बेंड की मौत के बाद शुरू हुआ 30,000 करोड़ का प्रापर्टी विवाद

रानी कपूर का बड़ा दावा (Sanjay Kapoor Property Controversy)
संजय कपूर की मां रानी कपूर ने दावा किया है कि सोना ग्रुप और उससे जुड़ी तमाम संपत्तियों में उनका बहुमत हिस्सा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की मौत के बाद जब वे मानसिक रूप से बेहद कमजोर थीं, तब कुछ लोगों ने उन्हें एक शोकसभा के दौरान दस्तावेज़ों पर दबाव डालकर साइन करवा लिए.
मां ने शेयर होल्डर्स को लिखा पत्र
रानी कपूर ने कंपनी के अन्य शेयर होल्डर्स को एक ओपन लेटर भेजा है. उसमें उन्होंने लिखा, “कुछ लोग खुद को कंपनी का सबसे बड़ा हिस्सेदार बता रहे हैं, जबकि असलियत यह है कि वे सिर्फ परिवार का प्रतिनिधित्व करने का दावा कर रहे हैं. मेरे बेटे की मौत के समय मैं भावनात्मक रूप से टूट चुकी थी. उसी दौरान मुझसे जो साइन करवाए गए, उनका अब गलत इस्तेमाल हो रहा है.
शादी, तलाक और पुराने आरोप (Sanjay Kapoor Property Controversy)
गौरतलब है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी 2003 में हुई थी और करीब 13 साल बाद, 2016 में दोनों ने तलाक ले लिया. तलाक के दौरान करिश्मा ने संजय और उनकी मां पर घरेलू हिंसा और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. करिश्मा ने यह भी कहा था कि हनीमून के दौरान संजय ने उन्हें अपने दोस्तों के साथ जबरन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. वहीं, संजय कपूर ने करिश्मा पर पैसों के लिए शादी करने का आरोप लगाया था.
तलाक के बाद हुआ समझौता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा और संजय के दो बच्चे हैं, समायरा और कियान. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा को दी गई थी. संजय के परिवार ने एक समझौते के तहत मुंबई की एक प्रॉपर्टी करिश्मा के नाम कर दी, जो पहले संजय के पिता की थी.
फिर कौन है कानूनी उत्तराधिकारी (Sanjay Kapoor Property Controversy)
संजय कपूर और करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, समायरा और कियान. रिपोर्ट्स के अनुसार, यही दोनों संजय कपूर की संपत्ति के कानूनी उत्तराधिकारी हैं. करिश्मा कपूर इस मामले में किसी भी तरह से शामिल नहीं हैं और उनकी प्राथमिकता सिर्फ अपने बच्चों का भविष्य है.
इसके अलावा, संजय कपूर ने दोनों बच्चों के नाम 14-14 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी खरीद कर दिए. इन बॉन्ड्स से हर साल 10 लाख रुपये की राशि बच्चों के भविष्य के लिए दी जाती है.