BreakingGovernmentPolitics

सपा और अखिलेश यादव होंगे मेरी मौत के जिम्मेदार’, विधायक पूजा ने लेटर के जरिए किया दावा, जानिए सपा सुप्रीमो को पत्र के जरिए क्या कहा?

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने के बाद सपा से निष्कासित की गईं चायल विधायक पूजा पाल इस दिनों चर्चा में हैं. विधायक ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी के जरिए विधायक पूजा पाल ने दावा किया कि उन्हें गंदी-गंदी गालियां दी जा रही है. साथ ही जान से मारने की धमकी दी जा रही है. अगर उनकी हत्या होती है तो उसका जिम्मेदार समाजवादी पार्टी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बताया है.

अखिलेश यादव को लेटर लिखकर पूजा पाल ने कहा, आपने मुझे पार्टी से निस्कासित कर दिया है, एक बार मैं यह चाहती हूं कि उत्तर प्रदेश की जनता पिछड़ी, अति पिछड़ी और दलित यह देख तो लेती कि हमको निकाला क्यों गया, कम से कम एक बार मेरे द्वारा पार्टी के भीतर किये गये गुनाहों की जानकारी देते हुए हमारा पक्ष-जवाब भी मांगा जाना चाहिए था और जब मैं अपने ऊपर आपके द्वारा लगाये गए आरोपों का जवाब आपको प्रेषित करती तो दोनों पक्षों, आपके निस्कासन के कारण और उस पर हमारा जवाब उत्तर प्रदेश की जनता कम से कम देखती, सुनती तो निर्णय ले पाती. क्या सचमुच आप सम्पूर्ण पीडीए के संरक्षक हो या सिर्फ पिछड़ों और दलितों को छलने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है.

आगे पत्र में लिखा, महोदय आपकी पार्टी से निष्कासन का दर्द इतने बड़े दर्द सहने के बाद मुझे बहुत छोटा दिखता है, लेकिन मुझे भरोसा है उत्तर प्रदेश की जनता पर, मुझे भरोसा है पूरे उत्तर प्रदेश के अपने पाल समाज के ऊपर कि वह हमारी शक्ति बनेगें और मैं फिर लडूंगी और जीतूंगी. महोदय एक बेकसूर, विधवा, अनाथ, अति पिछड़े की बेटी पूजा पाल को समाजवादी पार्टी के लोग किस-किस तरह की गन्दी-गन्दी गालियों सोशल मीडिया पर देते हैं, यहां तक की जान से मारने की भी धमकियां दी जाती हैं, किन्तु मैंने अपना वास्तविक लक्ष्य प्राप्त कर लिया है, मेरे पति के हत्यारों को सजा मिल गई. अब मुझे मौत भी मिले तो भी गर्व ही होगा, किन्तु आपने मुझे जिस तरह बीच रास्ते में अपमानित कर मरने के लिए छोड़ दिया है, जिससे समाजवादी पार्टी के अपराधी अनुयायिओं का मनोबल बहुत बढ़ गया है, इसलिए सम्भव है मेरे पति की भांति मेरी भी हत्या हो जाए, यदि ऐसा होता है तो मैं सरकार से प्रशासन से कहना चाहती हूं कि मेरी हत्या का वास्तविक दोषी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को ही माना जाए.

आगे पूजा पाल ने लिखा यदि आपने मुझे भारतीय जनता पार्टी के राज्य सभा के प्रत्याशी को वोट देने के कारण पार्टी से निष्कासित किया है तो मैं पूंछना चाहती हूं कि हमारे निस्कासन के बाद अभी आपने कास्टीट्यूशनल क्लब, दिल्ली के चुनाव में स्वयं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है तो आप हमे इस बात की सजा कैसे दे सकते हो, लेकिन यह आपका अहंकार ही है कि एक विधवा अति पिछड़ी जाति की बेटी के भीतर आपको गुनाह दिखता है और जब वही गुनाह आपकी पत्नी स्वयं भारतीय जनता पार्टी को कान्स्टीट्‌शनल क्लब में वोट देकर आती हैं तो वह गुनाह नहीं होता है. आप, आपकी पत्नी और आपकी पूरी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी को कई बार वोट किया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button