ChhattisgarhCrime
CYBER FRAUD: SBI YONO ऐप अपडेट करने के नाम पर लाखों की ठगी, बिना OTP शेयर किए ही खाते से उड़ी रकम

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, लेकिन आरोपियों पर कार्रवाई के मामले गिनती भर के ही हैं. ताजा मामला भिलाई का है, जहां एक ही पैटर्न पर जामुल और सुपेला थाना क्षेत्र के दो बुजुर्गों के खातों से कुल 4.70 लाख रुपये उड़ा लिए गए.
जानकारी के मुताबिक, दोनों पीड़ित अपने एसबीआई योनो एप को अपडेट कर रहे थे. इसी दौरान खुद को बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर एक अनजान नंबर से फोन आया. कॉलर ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और एप अपडेट करने के नाम पर उनकी डिटेल्स ली. इसके बाद बिना ओटीपी बताए ही उनके खातों से लाखों रुपये ट्रांसफर कर दिए गए.

पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है. नेहरू नगर पश्चिम निवासी राजेश कुमार पांडेय का सेक्टर-4 स्थित एसबीआई शाखा में सेविंग अकाउंट है. 26 जून की सुबह उन्हें फोन आया और एप अपडेट करने के नाम पर लिंक भेजा गया. राजेश कुमार ने जैसे ही डिटेल भरी, उसके बाद बिना ओटीपी बताए ही उनके खाते से 1.90 लाख रुपये निकल गए.
दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है. हाउसिंग बोर्ड निवासी और माइंस के रिटायर्ड मैनेजर 85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय के खाते से भी ठगों ने इसी तरीके से 2.80 लाख रुपये उड़ा लिए.
फिलहाल दोनों मामलों में जामुल और सुपेला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब कॉल के सोर्स और लिंक भेजने वाले साइबर ठगों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है.