Raipur News | नौकरी के नाम पर 8 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
Raipur News | Cheating of Rs 8 lakh in the name of job, accused arrested
रायपुर। राजधानी रायपुर में विधानसभा में नौकरी लगाने के नाम पर आठ लाख 35 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना की पुलिस ने नौकरी लगाने वाले आरोपी जागेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पैसे लेने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उसके पास से पांच हजार जब्त किया गया है।
पीड़ित फणेंद्र यादव ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह डब्ल्यूआरएस कालोनी खमतराई रायपुर का निवासी है। पीड़ित का परिचय तीन वर्ष पूर्व जागेश्वर यादव निवासी टैगोर नगर कोतवाली से हुआ था। जागेश्वर यादव ने पीड़ित से कहा कि उसकी जान-पहचान बड़े-बड़े अधिकारियों से है। वह विधानसभा में बाबू की नौकरी लगवा देगा।
इससे पीड़ित उसके झांसे में आकर आठ लाख 35 हजार रुपये दे दिया। कुछ दिनों बाद जब जागेश्वर यादव से नौकरी के संबंध में पूछा गया तो वह टालमटोल करने लगा। एक वर्ष बीतने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़ित पैसे की मांग करने लगा। जागेश्वर पैसे न देकर फरार हो गया।