केशकाल | घाटी में बीच सड़क पर खराब हुई दो ट्रकें, घाट में लगा जाम, आवागमन बहाल करवाने में जुटी केशकाल पुलिस…
नीरज उपाध्याय/केशकाल:- एक बार फिर केशकाल घाटी की खराब सड़क के जहम का सबब बनी है। जहां गुरुवार दोपहर तकरीबन 1 बजे केशकाल घाट के मोड़ क्रमांक 8 में उतरते वक्त लोहा गिट्टी से लदी ट्रक का क्लच प्लेट फेल होने के कारण ट्रक सड़क के बीचों बीच खराब हो गई। वहीं कुछ ही देर बाद उसी मोड़ में उतरते वक्त एक और फंसकर बंद हो गई। ऐसे में घाटी में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची केशकाल पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से ट्रक को किनारे करवाकर एक ओर से आवागमन बहाल करवाया।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल में बताया कि ट्रक के खराब होने के कारण आवागमन थोड़ा प्रभावित जरूर हुआ था। बड़ी मालवाहक वाहनों को घाट के दोनों ओर रुकवा दिया गया था। हालांकि एक ओर से यात्री बसों एवं छोटी वाहनों का आवागमन जारी था। फिलहाल ट्रक एवं क्रेन की मदद से खराब ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक घाटी में पूरी तरह वाहनों का आवागमन बहाल नहीं हुआ है।